IPL 2019: Mumbai Indians beat Chennai Super Kings by 6 wickets to enter final | वनइंडिया हिंदी

2019-05-07 1,007

Mumbai Indians reached their fifth Indian Premier League final after beating Chennai Super Kings by six wickets at Chepauk on Tuesday. Suryakumar Yadav hit an unbeaten 71 on a difficult wicket to bat on after Mumbai Indians spinners restricted Chennai Super Kings to 131 for 4 in 20 overs. CSK will now play the winner of Eliminator between Delhi Capitals and Sunrisers Hyderabad in Qualifier 2 on Friday.


चेन्नई और मुंबई के बीच मंगलवार को इंडियन टी-20 लीग का पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला गया। सूर्यकुमार यादव (71) रन की नाबाद पारी की बदौलत मुंबई ने मंगलवार को इंडियन टी-20 लीग के पहले क्वालीफायर में चेन्नई को 6 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।चेन्नई के 131 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने अपने दो विकेट जल्दी गंवा दिए. लेकिन सूर्यकुमार और इशान किशन की 80 रनों की महत्वपूर्व साझेदारी की बदौलत मुंबई ने मैच आसानी से जीत लिया।

#IPL2019 #CSKvsMI #MIbeatCSK #MumbainIPL2019Final